मुंबई। महाकाल मंदिर और श्री महाकाल महालोक में जियो ट्रू 5जी (Jio True 5G) सेवा शुरू करने के बाद अब जियो (Jio) ने धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरूआत की। प्रदेश के इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने एक और शहर में अपने 5जी नेटवर्क को मजबूत किया है।
रिलायंस जियो अब प्रदेश के 5 बड़े शहरों में 5जी सेवा देने वाला पहला और एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इससे पहले जियो इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी ट्रू 5जी सेवा लांच कर चुका है।