भारतीय मूल के करनदीप आनंद को मिली Facebook के 'वर्कप्लेस' की कमान
बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (11:57 IST)
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के कारोबारी संवाद टूल ‘वर्कप्लेस’ की कमान भारतीय मूल के करनदीप आनंद को सौंपी गई है। आनंद पहले से फेसबुक में वरिष्ठ कार्यकारी पद पर कार्यरत हैं।
सीएनबीसी की खबर के अनुसार कंपनी ने आनंद के नाम की घोषणा की है। आनंद चार साल से फेसबुक में कार्यरत हैं। उससे पहले वे 15 साल माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके हैं।
आनंद, कंपनी के उपाध्यक्ष जूलियन कोडोरनियो के साथ काम करेंगे। वर्कप्लेस, फेसबुक की कंपनियों और कारोबारों को संवाद सुविधा देने वाली अलग इकाई है।