ऐसे बढ़ाएं अपने लैपटॉप की गति

शनिवार, 11 जुलाई 2015 (12:15 IST)
अगर आपके पास लैपटॉप है तो कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनका सामना आप हमेशा करते होंगे, जैसे कि लैपटॉप की धीमी स्पीड, मशीन का गर्म हो जाना, मेमोरी का फुल दिखाना और लैपटॉप में एक दम से स्क्रीन का नीला हो जाना। 
लेकिन ये समस्याएं क्यों आती है? ऐसा क्या आप कर सकते हैं ताकि आप इन समस्याओं के निजात पा सकें। ऐसे ही कुछ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप अपने लैपटॉप को चुस्त और दुरुस्त बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं। 
 
आजकल लैपटॉप्स में इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लीकेशन्स से ज्यादा ब्लोटवेयर ज्यादा होते हैं। ब्लोटवेयर ऐसे एप्लीकेशन्स हैं जो लैपटॉप के साथ प्री-इंस्टॉल्ड होकर आ जाते हैं, वैसे इनका उपयोग कुछ नहीं होता। इन एप्लीकेशन के नाम होते हैं, वन टच लाइक दिस, और ना जाने क्या क्या, हमारी बात माने तो इन एप्लीकेशन्स को बिल्कुल टच ना करें बल्कि जल्द से जल्द अपने लैपटॉप से हटा दें। 
 
अब हम आपको इन सॉफ्टवेयरों को हटाने के लिए क्यों कह रहे हैं? यह इसलिए क्योंकि ये एप्लीकेशन्स आपके लैपटॉप के हार्डवेयर को लगातार इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से आपके प्रोसेसर पर अतिरिक्त भार पड़ता है और अंततः  आपका लैपटॉप गर्म होना शुरू हो जाता है। 
लैपटॉप में गेम चलाते हैं तो अगले पेज पर....


 
लैपटॉप में गेम को चलाने को लेकर सावधानी बरतें- अगर आप अपने लैपटॉप से ज्यादा उम्मीद लगाते हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि यह सही नहीं है। इंसान ने आज तक जो कुछ भी बनाया है हर चीज की उसने लिमिट बता रखी है।
 
वैसे ही लैपटॉप की भी लिमिट है। यहां हम खासतौर पर लैपटॉप में गेम खेलने की बात कर रहे हैं, साथ ही गेम के लोड को सहने वाली क्षमता की।   
       
अगर आपका लैपटॉप अच्छी कॉन्फीग्यूरेशन वाला है, साथ ही ग्राफिक कार्ड भी है। तो आप सोच रहे होंगे अब इसमें गेम खेलने में क्या समस्या है। लेकिन इस भुलावे में यूजर कुछ ऐसे गेम्स सॉफ्टवेयर्स को इस्तेमाल करने में गलती कर देते हैं जो लोवेस्ट सैटिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं।
 
ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए कि कई गेम्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें चलाने के लिए आपका प्रोसेसर उपयुक्त नहीं होता, चाहे आपके सिस्टम में ग्राफिक कार्ड ही क्यों ना पड़ा हो।          
 
सीधे तौर पर आपको यह बात दिमाग में रखनी है कि अगर आपने लैपटॉप 2011 में खरीदा है साथ ही वो टॉप कॉन्फीग्यूरेशन का भी है तो आप उन गेम्स को अपने लैपटॉम में कतई इंस्टॉल ना करें जो 2013 और 2015 में आए हैं।   
 
कई वेबसाइट दिखाती हैं कि आपका लैपटॉप कुछ गेम्स के लिए न्यूनतम रिक्वायरमेंट को पूरा करता है। लेकिन अगर आप उस गेम को अपने लैपटॉप में लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले हैं तो सावधान हो जाएं।
 
जब भी कोई गेम न्यूनतम रिक्वायरमेंट वाले सिस्टम में चलाया जाता है वह पूरे सिस्टम के उच्च स्तर तक की क्षमता को इस्तेमाल करने लगता है। इसका मतलब है कि आपके लैपटॉप की रैम, फिजिकल मेमोरी, ग्राफिक्स कार्ड, और सिस्टम के सभी रिसोर्सेज पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। और ये आपके लैपटॉप के लिए बिल्कुल सही नहीं है। 
 
अगले पेज पर जानें और उपाय...

 
 
अपने ब्राउजर को समय-समय पर क्लीन करते रहें- ब्राउजर एक ऐसे क्लोजेट्स की तरह है जो आपके कमरे को एक दम साफ दिखाते हैं। लेकिन  जब आप उन दरवाजों को खोलते हैं तो कचड़े का अंबार नजर आता है।
सॉफ्टवेयर का यह नार्निया जितने चीजें दिखाता है उससे ज्यादा चीजें छिपा कर रखता है। मलतब जितने भी रिसोर्सेज, बुकमार्क, हिस्ट्री, एड-वन्स यह बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करता है वह आपके लैपटॉप को लगातार खराब करने के लिए बहुत है।          
 
अगर आप सेफ मोड पर इंटरनेट सर्फिंग को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Incognito Mode का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आपको  Ctrl+Shift+N दबाना होगा। इसके चलते आपके सिस्टम पर ब्राउंजिंग हिस्ट्री का लोड कम पड़ेगा।    
 
हालांकि ये भी सही नहीं है कि आप एक भी बुकमार्क ना बनने दें, लेकिन इन्हें सीमित रखें। अगर आप नहीं कर सकते तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप अलग से नोटपैड व वर्डफाइल बनाएं और जितने भी छोटे बड़े वेब एड्रेस हैं इसमें सेव करें।         
 
अब हम एड वन्स की भी बात कर लें, तो हम फिर से वही बात कहेंगे कि आप पहले इंस्टॉल्ड किए हुए जितने भी एप हैं जो आपके इस्तेमाल में नहीं है उनको फौरन हटा दें। ये कुछ सरल स्टेप्स हैं, लेकिन अगर आप इतना करते हैं तो आप खुद महसूस करेंगे कि आपके लैपटॉप में रफ्तार बढ़ी है।   
 
साथ ही लैपटॉप के फैन को भी क्लीन करें, जी हां वही फैन जिससे गर्म-गर्म हवा निकलती है। हमारी माने तो लैपटॉप को अंदर बाहर से जितना हो सके, समय-समय पर क्लीन करते रहें। अगर आप नहीं कर पाते तो पास की किसी दुकान में जाएं और क्लीन करवा लें।      
 
इन स्टेप्स को अपनाने से आप अपने सैपटॉप की उम्र 3 से 4 साल बढ़ा सकते हैं।          

वेबदुनिया पर पढ़ें