इसके साथ ही कंपनी डेल एवं एचपी जैसी विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है ताकि कम्प्यूटर, लैपटॉप और टेबलैट जैसे कम्प्यूटिंग उपकरण को और सस्ता बनाया जा सके। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की समूह निदेशक फरहाना हक ने यहां यह जानकारी दी।
हक ने कहा कि कंपनी चाहेगी कि ऐसे में लोग पुराने पीसी को ही इस्तेमाल करने के बजाए विंडोज-10 आधारित नए पीसी, लैपटॉप या टैबलेट खरीदें, जो अधिक सुरक्षित है, बेहतर काम कर सकते हैं और फीचर के हिसाब से भी कहीं अच्छे हैं।