गूगल ने जानकारी देते हुए बताया कि उस पर लगाए गए सभी आरोप गलत व निराधार हैं। यह एग्रीमेंट केवल केस से छुटकारा पाने के लिए था। इसको खत्म करने के लिए कंपनी ने 23 मिलियन डॉलर के पेमेंट पर सहमति जताई है। ऐसे में अगर आप भी 2006 से 2013 के बीच गूगल का इस्तेमाल करते रहे हैं तो आप भी गूगल से कमाई कर सकते हैं।
जो यूजर्स दावा दायर करना चाहते हैं, उनके पास अपना पूरा नाम, स्ट्रीट एड्रेस और एक ईमेल पता जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय है। जो कोई आपत्ति करना चाहता है या निपटान से बाहर होना चाहता है, उसे उसी समय सीमा तक मेल द्वारा एक फॉर्म जमा करना होगा। Edited By : Sudhir Sharma