ChatGPT का प्रयोग करते हों तो सावधान, कहीं आपने तो नहीं की यह बड़ी गलती

शनिवार, 17 जून 2023 (18:21 IST)
ChatGPT news in hindi : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल  ChatGPT लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस एआई टूल के पास आपके हर सब्जेक्ट से जुड़े सवाल जवाब है। अगर आप भी इसका उपयोग करते हों तो कहीं आप तो यह गलती नहीं कर रहे हैं। ChatGPT App को अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाना है। अगर आपको कोई ऐप मिलता है जो चैटजीपीटी होने का दावा करता है, तो आपको उनका उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि वे ऐप खतरनाक मैलवेयर हो सकते हैं, जिन्हें आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। 
 
हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एंड्रॉइड फोन पर मैलवेयर की समस्या बढ़ रही है। मैलवेयर एक हानिकारक सॉफ़्टवेयर है जो आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है या जानकारी चुरा सकता है। इस मामले में, मैलवेयर ChatGPT नामक एक लोकप्रिय एआई चैटबॉट के नाम से मौजूद है जिसका प्रयोग बहुत से लोग कर रहे हैं।   
 
Palo Alto Networks Unit 42 के रिसचर्स ने इस मैलवेयर की खोज की। उन्होंने पाया कि यह लगभग उसी समय दिखाई देने लगा जब OpenAI ने GPT-3.5 और GPT-4 जारी किया। ये मैलवेयर वैरिएंट विशेष रूप से उन लोगों को टारगेट करते हैं जो चैटजीपीटी टूल का उपयोग करना चाहते हैं। 
ALSO READ: ChatGPT : आपके पास भी है 16 लाख रुपए कमाने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम
दो तरह के मैलवेयर की पहचान : शोधकर्ताओं ने दो प्रकार के सक्रिय मैलवेयर की पहचान की है। एक को मीटरप्रेटर ट्रोजन कहा जाता है, और यह खुद को "सुपरजीपीटी" नामक ऐप के रूप में प्रकट करता है। अन्य मैलवेयर वास्तविक ChatGPT ऐप होने का दिखावा करता है, लेकिन यह थाईलैंड में महंगे फ़ोन नंबरों पर गुप्त रूप से संदेश भेजता है।
ALSO READ: ChatGPT से 23 साल के युवक ने 3 महीने में कमाए 28 लाख रुपए
शोधकर्ताओं को एक दुर्भावनापूर्ण Android पैकेज किट (APK) नमूना भी मिला, जो एक प्रकार की फ़ाइल है जिसका उपयोग Android उपकरणों पर एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है। तो आप भी अगर इसका प्रयोग करते हों तो सावधान हो जाएं। कहीं आपकी हैंडसेट की सारी जानकारियां हैक न हो जाए और इसका नुकसान आपको उठाना पड़े। आपके फोन नंबरों का उपयोग भी किसी घोटाले के लिए किया जा हो सकता है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी