YouTube Big Monetization Update : वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (youtube) ने घोषणा की है कि वह YouTube Partner Program (YPP) के लिए पात्रता आवश्यकताओं को कम कर रहा है और छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, चैनल सदस्यता और खरीदारी सुविधाओं सहित मोनोटाइजेशन के कुछ तरीके भी पेश किए हैं।
शॉर्ट वीडियो के लिए बदलाव : 4,000 वैध वॉच आवर्स की बजाय, क्रिएटर्स को मात्र 3000 वॉच आवर्स की जरूरत होगी। इसी तरह एक करोड़ शॉर्ट व्यूज की शर्त को कम करके अब 30 लाख कर दिया गया है। ये आसान शर्ते शुरुआत में यूएस, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू होंगी। बाद में यह अन्य देशों के लिए लागू की जाएगी।