अगर आप बार-बार मोबाइल चार्ज करने से परेशान हैं तो यह आपके लिए खुश खबर है। खबरों के अनुसारइसराइल की एक नई कंपनी स्टोरडॉट ने तूफानी गति से स्मार्ट फोन चार्ज करने वाला चार्जर बनाया है। कंपनी के मुताबिक यह चार्जर स्मार्टफोन की बैटरियों को महज दो मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।
हाल में लॉस वेगास में आयोजित 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' में इस चार्जर को कंपनी ने पेश किया। कंपनी ने इस शो में इसका डेमो भी दिया। हालांकि इस चार्जर से चार्ज की गई बैटरियां लगभग पांच घंटे ही चलती हैं।
कंपनी ने एक बयान के मुताबिक बैटरी चूंकि दो मिनट में चार्ज हो जाती है, लिहाजा दिन में दो बार चार्ज कर लेने में कोई कठिनाई नहीं होगी। हालांकि इस चार्जर को बाजार में आने में थोड़ा समय लगेगा।