अगर आपका वाहन खो जाए तो ऐसे करें ट्रेक

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (14:21 IST)
आजकल वाहनों की चोरी तो जैसे आम हो गई है। ऐसे में वाहनों को लेकर हम हमेशा आशंकित रहते हैं कि कहीं वाहन चोरी न हो जाए। अगर आप अपनी कार के लिए महंगा ट्रैकर सिस्टम या एंटी थेप्ट सिस्टम नहीं खरीद सकते तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आइडिया जो आपकी खोई हुई कार को कम से कम समय में ढूंढने में आपकी मदद करेगा।

जब कोई चोर आपके वाहन को चुराता है तो उसे चुराकर भागने में सिर्फ दो मिनट का समय लगता है।

इसलिए उसे पकड़ना या ये जानना कि उसकी लोकेशन क्या है यह बड़ा मुश्किल काम है।  
 
अब ये टिप्स को पढ़िए, जिससे कि आप आपने वाहन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। और मजेदार बात यह है कि चोर  को यह पता भी नहीं चलेगा कि वह ट्रैक किया जा रहा है।    
 
इसके लिए आप एक सस्ता मोबाइल फोन खरीदिए जिसमें ट्रैकिंग सिस्टम मौजूद हो और उसे गाड़ी में ऐसी जगह छुपा दीजिए जो एकदम सुरक्षित और गुप्त हो। यह मोबाइल ऐसा होना चाहिए जो ज्यादा देर तक स्टैंडबाय में रह सकता हो।
 
अगले पेज पर पढ़ें  कैसे ट्रेक करें...  
 
इस मोबाइल में वहीं नेटवर्क कनेक्शन इंस्टॉल करें जिसका नेटवर्क सबसे बढ़िया हो। इस मोबाइल को साइलेंट मोड में रखिए (दोबारा चेक करें कहीं ये साइलेंट मोड में वाइब्रेट तो नहीं हो रहा अगर हो रहा हो तो वाइब्रेशन इनएक्टिव कर दें)।
इसको एक प्लास्टिक के कवर में लपेट दें ताकि यह छुपाने के दौरान गंदा न हो। छुपाने के बाद यह चेक कर लें कि दूसरे मोबाइल से कॉल करने में इसमें कॉल आ रही है कि नहीं। अब इस मोबाइल को अपनी कार में कहीं खूफिया जगह में छुपा दें।      
 
अब अगर आपकी कार खो गई है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने को 100 नंबर में कॉल करके सूचना दें। उनको अपनी कार में छुपाए गए फोन का नंबर दें।

पुलिस नंबर पर कॉल करके आसानी से लोकेशन पता कर पाएगी। जिससे आप अपनी कार कुछ ही देर में वापस प्राप्त कर पाएंगे। इसके बाद अपने मोबाइल को एक सप्ताह में दो बार चार्ज करना ना भूलें और फिर से कार की खूफिया जगह में छुपा दें।  

वेबदुनिया पर पढ़ें