4 रियर कैमरे के साथ जल्द लांच होगा Nokia 8.3, रहेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (18:09 IST)
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD ग्लोबल ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia 8.3 का को भारतीय बाजार में इसी महीने लांच कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में Nokia ने हाल ही में XpressMusic Nokia 5310, Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 को लांच किया था।
 
Nokia 8.3 की सबसे अच्छी खूबी इसका कैमरा है फोन चार रियर कैमरे हैं जो 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आता है। कैमरा प्योरव्यू ब्रांडिंग और जीस ऑप्टिक्स के साथ आता है।
 
Nokia 8.3 5जी सपोर्ट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर चलता है। यह 6GB और 8GB दो रैम ऑप्शन में आता है। इसमें 128GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज है और  4,500mAh की बैटरी है।
 
नोकिया 8.3 5 जी भी एक एंड्रॉइड वन-आधारित फोन है। इसके यूजर्स को एक स्टॉक एंड्रॉइड इंटरफ़ेस मिलेगा। नोकिया 8.3 5जी  एंड्रॉइड 10 पर चलता है स्मार्टफोन को 2 साल के एंड्रॉएड अपग्रेड और 3 साल के मासिक सुरक्षा अपडेट की गारंटी भी मिलेगी।
 
कीमत की बात करें तो नोकिया 8.3 जी के 6जीबी+ 64 जीबी वैरिएंट की कीमत लगभग 48 हज़ार रुपए और 8 जीबी+ 128 जीबी वैरिएंट की कीमत लगभग 52 हजार रुपए रह सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी