नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। डिजिटल हैल्थ स्टार्टअप एमफाईन ने स्मार्टफोन को ऑक्सीमीटर में बदलने वाला एमफाईन पल्स ऐप लॉन्च किया है। यह एक ऐप आधारित एसपीओ2 (ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन) मॉनिटरिंग टूल है, जो यूज़र को बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के अपने शरीर में ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल का ट्रैक रखने में समर्थ बनाता है।
टेलीमेडिसीन कंसल्टेशंस एवं सर्विसेस के दायरे से आगे बढ़ते हुए एमफाईन नैक्स्ट जनरेशन की एआई टेक्नॉलॉजीज़ पर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य मोबाइल फोन को एक उत्तम डायग्नोस्टिक्स एवं महत्वपूर्ण वाईटल्स मॉनिटरिंग टूल में परिवर्तित करना है।
एमफाईन ने एक प्रोप्रायटरी एलगोरिद्म बनाई है, जो स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल कर ऑक्सीज़न सैचुरेशन नापता है। स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल कर यूज़र की उंगली से फोटोप्लेथाईज़्मोग्राम (पीपीजी) सिग्नल प्राप्त किया जाता है।
इसके बाद इस सिग्नल को लाल, नीले एवं हरे हिस्से में तोड़ दिया जाता है और इन तीन अलग अलग वेवलैंथ्स में अवशोषित प्रकाश के स्तरों में अंतर का इस्तेमाल कर एसपीओ2 की गणना एक मशीन एलगोरिद्म द्वारा की जाती है।
इस समय एमफाईन पल्स एसपीओ2 मेज़रिंग टूल में 80 प्रतिशत की मेडिकल ग्रेड एक्युरेसी है। यह टूल एन्ड्रॉयड यूज़र्स के लिए पब्लिक बीटा में है और जल्द ही आईओएस यूज़र के लिए लॉन्च किया जाएगा। एमफाईन एलगोरिद्म को मेडिकल ग्रेड की एक्युरेसी एवं विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए सैकड़ों मेज़रमेंट्स के डेटा के साथ अपनी एलगोरिद्म के लिए सर्टिफिकेशंस की तैयारी कर रहा है।