Paytm launches new Pocket Soundbox : पेटीएम ने इन-स्टोर पेमेंट्स के लिए उपयोगी स्वदेश निर्मित 2 नए डिवाइस-पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स और पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स लॉन्च करने का ऐलान किया। पेटीएम के ऑफलाइन भुगतान के मुख्य कारोबार अधिकारी रिपुणजय गौर ने यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स के माध्यम से ऑडियो पेमेंट अलर्ट की सुविधा दी जाती है।
ये दोनों उत्पाद भारत में विकसित और निर्मित हैं। उन्होंने कहा कि पॉकेट साउंडबॉक्स उन कारोबारियों के लिए अपनी तरह का अनोखा डिवाइस है, जिसे अकसर सफर पर रहना पड़ता है। यह लाइटवेट, पोर्टेबल डिवाइस कारोबारियों की पॉकेट में बिल्कुल फिट आ जाता है, जिससे वह उन्हें घर से बाहर भी पेमेंट मिलने के बारे में अलर्ट करता रहता है। यह डिवाइस 4जी कनेक्टिविटी और 5 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलती है। इसमें टॉर्च भी है।
यह फिलहाल 7 भाषाओं, अंग्रेजी, हिन्दी, बांग्ला, उड़िया, मराठी और पंजाबी में उपलब्ध है। जल्द ही यह 14 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
इस 4जी- इनेबल्ड डिवाइस को उपभोक्ता ब्लूटूथ के माध्यम से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और संगीत, म्यूजिक कॉमेंट्री और समाचार सुन सकते हैं। इसका वॉयस ओवरले फीचर यह सुनिश्चित करता है कि कारोबारियों को म्यूजिक सुनते समय भी पेमेंट के नोटिफिकेशन सुनाई दें।
इसमें 4जी कनेक्टिवटी है और यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगला, गुजराती, पंजाबी और उड़िया आदि 14 भाषाओं को सपोर्ट करता है।