एक मैसेज से ऐसे जानिए अपना पीएफ बैलेंस

आप अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन जान सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल के एक मैसेज द्वारा भी पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
बनाना होगा अकाउंट : सबसे पहले uanmembers.epfoservices.in में जाकर आपको अपना एक एकाउंट बनाना होगा। यहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करना होगा। अगर आप अपना मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्‍टर कर चुके हैं तो सीधे मोबाइल से एक मैसेज करना होगा। बस इस बात का ध्‍यान रखें जो भी मोबाइल नंबर रजिस्‍टर किया हो उसी नंबर से एसएमएस करें।
 
यहां करें मैसेज : इसके लिए सबसे पहले मोबाइल से एसएमएस करने के लिए मैसेज बॉक्‍स में जाकर टाइप करें EPFOHO UAN ENG टाइप करें। इसके बाद इसे 7738299899 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में आपके नंबर पर पीएफ बैलेंस से जुड़ी जानकारी मोबाइल में आ जाएगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें