मुंबई। नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या कुछ ही महीनों में 10 करोड़ को लांघ गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां नासकाम के एक कार्य्रकम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जियो की शुरआत के समय हमने खुद ही यथाशीघ्र 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा। हमने भी नहीं सोचा था कि यह तो कुछ ही महीनों में हासिल हो जाएगा।
कंपनी ने अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत 5 सितंबर 2016 को की थी। इस तरह से उसने वाणिज्यिक परिचालन के 160 दिन पूरे कर लिए हैं। अंबानी ने कहा कि ‘आधार’ के बलबूते पर कंपनी हर दिन 10 लाख ग्राहक जोड़ पा रही है जो कि पहले इस उद्योग में कभी नहीं हुआ। कंपनी आधार आधारित ईकेवाईसी से कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है।