Jio ने मार्च में पंजाब सर्किल में जोड़े 2.50 लाख नए ग्राहक
सोमवार, 27 मई 2019 (22:43 IST)
चंडीगढ़। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च महीने में सिर्फ पंजाब सर्किल में 2.50 लाख से अधिक उपभोक्ता जोड़ा। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ पंजाब सर्किल में शीर्ष पर बनी हुई है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार पंजाब सर्किल में कंपनी ने मार्च महीने में ढाई लाख से अधिक नए ग्राहकों को जोड़ा है।
उसने कहा कि अभी के समय में लगभग सभी शीर्ष संस्थानों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, होटलों, अस्पतालों, मॉल तथा अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने तरजीही डिजिटल भागीदार के तौर पर जियो को चुना है।
कंपनी अपनी व्यावसायिक शुरुआत के बाद सिर्फ ढाई साल में ही इस साल जनवरी में पंजाब सर्किल की शीर्ष कंपनी बन गई। (भाषा)