सीएनईटी के अनुसार हालांकि 'किंग' और 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड'- दोनों के प्रबंधन को मार्गदर्शन करने के लिए 'किंग' के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। इसकी मूल कंपनी 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड' पहले से ही सबसे बड़े गेम पब्लिशर्स में से थी जब 2016 में इसने 'किंग डिजिटल' को 5.9 अरब डॉलर में खरीदा था।