नई दिल्ली। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए लगभग रोजाना नए-नए ऑफर आ रहे हैं। इन ऑफर्स में ग्राहकों को लाभ भी मिल रहे हैं, लेकिन जियो यूजर्स कुछ स्पेशल हैं, इसलिए स्पेशल बेनिफिट्स के साथ ही उनके लिए कुछ और बातें भी जानना जरूरी है। क्या आपको जियो का सीक्रेट कोड पता है।
यह है सीक्रेड कोड : जियो यूजर्स के लिए यह कोड है *409*। यह एक स्पेशल कोड है। इसकी मदद से जियो नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आप नेटवर्क में हो या न हों आपका कोई कॉल मिस नहीं होगा। नेटवर्क नहीं आने पर भी आपके जियो नंबर पर आने वाले फोन दूसरे नंबर पर आएंगे। हालांकि इसके लिए एक प्रोसेस को पूरा करना होगा। इसका आसान उपाय है जिसकी मदद से ऐसा हो सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल : फोन डायलर से *409* डायल करें। इसके बाद जिस नंबर पर कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं वो नंबर एंटर करें और उसे डायल कर दें। इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपके जियो नंबर पर कॉल नहीं लगने पर दूसरे नंबर पर कॉल आने लगेंगे। इससे जियो नंबर पर कॉल नहीं लगने जैसी शिकायतों से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ ही आप कोई जरूरी कॉल मिस नहीं करेंगे।