सैमसंग को महंंगा पड़ा नोट 7, होगा भारी नुकसान

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (14:49 IST)
सोल। सैमसंग ने शुक्रवार को कहा कि गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन में विस्फोट के संकट की  वजह से अगली दो तिमाहियों में उसने मुनाफे पर 3 अरब डॉलर से अधिक की और चोट लग सकती है, हालांकि कंपनी ने उम्मीद जताई कि उसके अन्य फ्लैगशिप हैंडसेटों की बिक्री बढ़ने  से इसका प्रभाव कुछ कम हो सकेगा।
 2 दिन पहले ही दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज ने तीसरी तिमाही के अपने  परिचालन लाभ का अनुमान 2.3 अरब डॉलर कम किया था। कंपनी के गैलेक्सी नोट-7 के  संकट की शुरुआत में पहले इस हैंडसेट को बाजार से वापस लिया गया था। बाद में यह संकट  इतना अधिक गहरा गया कि इसी सप्ताह कंपनी ने इस मॉडल को पूरी तरह हटाने की घोषणा  की।
 
 तीसरी तिमाही में नुकसान के अलावा सैमसंग ने कहा कि नोट-7 को बंद करने के फैसले से  बिक्री में गिरावट के असर से अक्टूबर-मार्च तिमाही में उसके मुनाफे प्रभावित होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें