meta में फिर होगी छंटनी, हजारों कर्मचारी होंगे बाहर

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (12:00 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा ने पिछले साल के अंत में अपने 13 फीसदी या 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था। अब मेटा ने अपने हजारों कर्मचारियों के प्रदर्शन को खराब रेटिंग दी है।
 
इस खराब रेटिंग से सवाल उठ रहे हैं कि क्या मेटा एक और बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है? मेटा के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारे पास हमेशा उच्च प्रदर्शन को मापने की लक्ष्य-आधारित संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि हमारी रिव्यू प्रोसेस का उद्देश्य लंबी अवधि की सोच और उच्च गुणवत्ता वाले काम को प्रोत्साहित करना है। साथ ही कर्मचारियों को कार्रवाई योग्य फीडबैक देने में मदद करना भी इसका लक्ष्य रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी