सिर्फ चार रुपए में पोर्ट हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (10:27 IST)
ट्राई के एक फैसले मोबाइल धारकों को बड़ी राहत मिलेगी। टेलीकॉम रेग्यूलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के शुल्क को कम कर दिया है। अब पोर्ट कराने के लिए आपसे सिर्फ चार रुपए लिए जाएंगे। फिलहाल मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अधिकतम 19 रुपए चुकाने होते हैं।
 
एमएनपी की सुविधा तीन जुलाई 2015 को शुरू की गई थी। ट्राई का कहना है कि इस प्रक्रिया की असल लागत लागत की तुलना में यह शुल्क बहुत ज्यादा है। एमएनपी के लिए लगातार बढ़ते आवदनों की संख्या के कारण इस पर लागत घटी है। ट्राई के मुताबिक एमएनपी शुल्क को और कम करने की आवश्यकता है।

ट्राई ने इस बारे में कहा है कि 3 जुलाई 2015 से मोबाइल नंबर पोर्टिंग को लेकर आने वाले आवेदनों की भारी संख्या को देखते हुए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा मुहैया कराने वालों के आर्थिक परिणामों को देखते हुए 19 रुपए अधिक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी