देश में टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्या दिसंबर, 2024 में मामूली रूप से बढ़कर 118.99 करोड़ हो गयी। इसमें जियो ने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों क्षेत्रों में सबसे अधिक ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नवंबर में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 118.72 करोड़ थी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो इन्फोकॉम 47.66 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहकों के साथ सबसे आगे रही। उसके बाद भारती एयरटेल (28.93 करोड़) और वोडाफोन आइडिया (12.64 करोड़) का स्थान था।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, वायरलेस ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2024 में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 115.07 करोड़ हो गयी जो इससे पिछले महीने नवंबर में 114.87 करोड़ थी। दिसंबर के अंत में वायरलेस टेलीघनत्व बढ़कर 81.67 प्रतिशत हो गया, जबकि नवंबर के अंत में यह 81.59 प्रतिशत था।
आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने 39,06,123 वायरलेस ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने इस अवधि के दौरान 10,33,009 ग्राहकों को जोड़ा। दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया ने 17,15,975 वायरलेस ग्राहक गंवाये। बीएसएनएल और एमटीएनएल ने क्रमश: 3,16,599 और 8,96,988 वायरलेस ग्राहक गंवाये।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, वायरलाइन ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 3.93 करोड़ हो गई, जो एक महीने पहले नवंबर, 2024 में 3.85 करोड़ थी। इससे देश में समग्र वायरलाइन टेली-घनत्व 2.73 प्रतिशत से बढ़कर 2.79 प्रतिशत हो गया।
रिलायंस जियो ने 6,56,823 वायरलाइन ग्राहक जोड़े और इस मामले में वह अव्वल रही। इसके बाद भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमशः 1,62,945 और 9,278 वायरलाइन ग्राहक जोड़े। इस मामले में बीएसएनएल ने 33,306 ग्राहक गंवाये। वहीं एमटीएनएल ने 14,054 ग्राहक गंवाये। आंकड़ों के अनुसार, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक दिसंबर में बढ़कर 94.49 करोड़ हो गये जबकि नवंबर में यह 94.48 करोड़ था। भाषा