पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, BLA ने दी सभी यात्रियों को मारने की धमकी, ट्रेन में 500 से ज्यादा लोग सवार
Train hijack in Quetta, Pakistan: पाकिस्तान में क्वेटा के निकट बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया। क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार हैं। बताया जा रहा है कि जिन 100 यात्रियों को बंधक बनाया गया है, उनमें ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक है। आतंकियों ने 6 सैनिकों को मारने का भी दावा किया है।
आतंकियों का अल्टीमेटम : इस बीच, आतंकवादियों ने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी है कि यदि हवाई हमले नहीं रुके तो इन सभी यात्रियों को मार दिया जाएगा। आतंकवादियों ने दावा किया है कि उन्होंने 6 सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया है। ट्रेन पर कब्जा करने वाले आतंकियों में बीएलए की मजीद ब्रिगेड, फतह ब्रिगेड और एसटीओएस के सदस्य शामिल हैं।
कौन है बीएलए : बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सशस्त्र विद्रोही संगठन है। इस संगठन की मांग है कि बलूचिस्तान को आजाद किया जाएगा। BLA की स्थापना 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी। इस संगठन का दावा है कि वह बलूच लोगों के अधिकारी की रक्षा करता है और उसका उद्देश्य बलूचों को स्वतंत्रता दिलाना है। यह संगठन विशेष रूप से पाकिस्तान की सेना, सरकारी प्रतिष्ठानों और चीनी निवेश परियोजनाओं को निशाना बनाता है। पाकिस्तान सरकार ने BLA को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है। अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों ने भी इसे आतंकवादी संगठन माना है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala