ट्विटर की उत्पाद डिजाइनर टीना कोयामा ने गुरुवार रात ट्वीट करके इसके जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'सेवफॉरलेटर' टीम की तरफ से खबर! हमने अपनी सुविधा (फीचर) को 'बुकमार्क' नाम देने का फैसला किया है, क्योंकि इस शब्द का उपयोग आमतौर पर सामग्री को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है और नेविगेशन में मौजूद अन्य सेवाओं के साथ इसका नाम सटीक बैठता है।
ट्विटर उपयोगकर्ताओं की ओर से जिन प्रमुख सेवाओं की मांग की गई थी, यह सुविधा उनमें से ही एक है। पिछले महीने ट्विटर के उपाध्यक्ष (उत्पाद) कीथ कोलेमन ने इस सुविधा का खुलासा किया था और कहा था कि टीम 'सेवफॉरलेटर' पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने अक्षरों की सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया। (भाषा)