UPI का सर्वर हुआ डाउन, Paytm, Google Pay में अटका लोगों का पैसा

रविवार, 9 जनवरी 2022 (19:15 IST)
रविवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सर्वर डाउन होने से लोगों को डिजिटल पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ा। 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक सर्वर डाउन रहा।

इससे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, अमेजॉन  पे आदि पर यूपीआई से लेनदेन अटका रहा। यूपीआई को डेवलप करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि अब यूपीआई सर्विस ऑपरेशनल हो चुकी है।

कई यूजर्स सोच में पड़ गए कि क्या वास्तव में यूपीआई के साथ कुछ समस्या थी या यह उनकी ओर से कोई तकनीकी दिक्कत थी। कुछ यूजर्स ने अपने फेल UPI ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए।
ऐसे ही एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह कुछ घंटों से गूगल पे के जरिए पेमेंट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहा था।

हालांकि शाम 5.18 बजे एनपीसीआई ने ट्वीट कर कहा कि तकनीकी परेशानी की वजह से UPI यूजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है। UPI सर्विस अब काम कर रही है और हम सिस्टम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी