व्हाट्‍सएप वॉइस ‍कॉलिंग फीचर पर लगा बैन!

गुरुवार, 19 मार्च 2015 (14:33 IST)
व्हाट्‍सएप ने हाल ही में नया वॉइस कॉलिंग फीचर शुरू किया है। इस फीचर से व्हाट्‍सएप के जरिए वॉइस कॉलिंग भी की जा सकती है।

इस नए फीचर से मैसेज के साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग भी की जा सकती है। खबरों के अनुसार सऊदी अरब में टेलीकॉम ऑपरेटर ने वॉइस कॉलिंग फीचर पर बैन लगा दिया है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने वीओआईपी पर बैन लगा दिया है।

रिपोर्ट्‍स के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एतिसलत और डीयो ने यूएई में सोमवार से व्हाट्‍सएप पर वॉइस कॉल ब्लॉग करना शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि 4-5 दिन में इसके यूजर्स प्रतिबंध से प्रभावित होने लगेंगे। बताया जा रहा है इस सुविधा का लाभ वे ही उठा सकेंगे जो वाईफाई का प्रयोग करते हों। एमीरात 24/7 में छपी एक रिपोर्ट ड्‍यू के यूजर्स व्हाट्‍सएप की इस फीचर को चला सकेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें