WhatsApp के इस नए फीचर का नाम Picture in Picture (पिक्चर इन पिक्चर या PiP) मोड है।
WABetaInfo के ट्वीट के अनुसार WhatsApp यूजर्स किसी भी यूजर से बात करते हुए भी एप पर शेयर वीडियो को देख सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड फोन के लिए इसी महीने पेश किया गया था और अब इसे Web के लिए रोलआउट किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp इसको फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्ट्रीमएबल पर होस्ट वीडियो के लिए टेस्ट कर रही था, लेकिन कंपनी ने इसे शेयर वीडियो के लिए रिलीज कर दिया है।