दिल जीत लेगा व्हाट्‍सएप का यह नया लुक

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (10:05 IST)
व्हाट्सएप ने आखिरकार अपने लेटेस्ट वर्जन 2.12.38 को एंड्रायड फोन में मटेरियल डिजाइन के साथ लांच कर दिया है। यूजर्स का पसंदीदा बना व्हाट्सएप अब अपने फीचर्स और लुक में बदलाव करते जा रहा है।

हालांकि यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है, लेकिन आप इसे कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। मटीरियल डिजाइन के अपग्रेड के साथ इसके इंटरफेस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में नए ऑइकॉन, एनीमेशन और इमोजी ट्रे भी शामिल हैं।

व्हाट्‍सएप बिल्ड वर्जन 2.12.38 सबसे लेटेस्ट है। नए वर्जन को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप के वॉइस कॉलिंग फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए पहले इनकमिंग व्हाट्सएप कॉल पाना जरूरी होता था।

वैसे तो व्हाट्सएप सामान्य लेआउट में एक ही है लेकिन कॉल, चैट और संपर्कों के तीन टैब को गहरे हरे रंग की करने की एक योजना है। यह वर्जन चैट विंडो व वॉयस मैसेज को दर्ज करने के लिए एक नए बटन के साथ आया है और उसके साथ के विकल्प को भी पॉप-अप में उपलब्ध कराया गया है।

ग्रूप चैट के दौरान, किसी एक को क्लीनर लेआउट और एक बड़ी कवर इमेज मिलेगी। द नेक्स्ट टैक्स्ट वेब एप्लीकेशन के निर्माता हर यूजर्स के लिए अलग-अलग एनिमेशन व डिजाइन में कुछ परिवर्तन के लिए रोलिंग पर काम भी कर रहे ​हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें