इस लिमिटेड सेवा की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद आप इनकमिंग कॉल्स या नोटिफिकेशन को सुविधा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही मैसेज और कॉल्स की सुविधा पर रोक लग जाएगी। न्यू प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए ऐप पर आपको एग्री का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको प्रेस करना होगा। जैसे ही एग्री को टैप करेंगे यह मान लिया जाएगी कि आपने न्यू प्राइवेसी पॉलिसी के लिए रजामंदी दे दी है।
120 दिन बाद डिलीट होगा अकाउंट : WhatsApp का कहना है कि जो यूजर्स उसकी प्राइवेसी पॉलिसी नहीं स्वीकार करेंगे, उनके अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा। हालांकि इनएक्टिव यूजर्स को लेकर वर्तमान पॉलिसी लागू रहेगी। इस नियम के तहत आमतौर पर अगर कोई वाट्सऐप अकाउंट 120 दिनों तक सक्रिय नहीं रहता है तो वह डिलीट हो जाता है।