व्हाट्‍सएप पर रिकॉल फीचर, अब नहीं मांगनी पड़ेगी आपको माफी

गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (16:42 IST)
सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप अब ऐसा फीचर ला रहा है, जिससे आपको किसी से माफी नहीं मांगनी पड़ेगी। व्हाट्‍सएप जल्द ही रिकॉल फीचर जोड़ने जा रहा है। इस फीचर के आ जाने के बाद मैसेज को Unsend किया जा सकेगा। 
 
व्हाट्‍सएप पर कई बार आपका मैसेज गलत ग्रुप में चला जाता था और उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ती थी। ढेरों ग्रुप होने से आपको पता ही नहीं चलता था कि आपको वह मैसेज किस ग्रुप में भेजना था। बड़ी सावधानी रखनी पड़ती थी कि गलती से भी ऑफिशियल ग्रुप में कोई गलत मैसेज न पहुंच जाए। अगर कोई मैसेज गलती से पहुंच भी जाता है तो 'wrong group' का मैसेज भेजकर माफी मांग ली जाती है, लेकिन अब शायद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
अब व्हाट्‍सएप इस परेशानी को जल्द हल करने जा रहा है। वह अपने एप में रिकॉल फीचर जोड़ने वाला है। रिकॉल फीचर आने के बाद भेजे गए मैसेज को 'Unsend'किया जा सकेगा।  इसमें भेजे गए किसी भी मैसेज, Gif, फोटोज या स्टेटस रिप्लाई को 5 मिनट के अंदर अनसेंड किया जा सकेगा।
 
हालांकि मैसेज भेजने के पांच मिनट के बाद मैसेज अगर रिसीवर पढ़ लेता है, तो यह फीचर उसे अनसेंड नहीं कर पाएगा, लेकिन 5 मिनट की विंडो के साथ यह नया फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। व्हाट्‍सएप अपना यह नया फीचर एंड्रॉएड और iOS यूज़र्स के लिए जल्द ही लेकर आएगा। इस फीचर के साथ व्हाट्सएप मैसेज एडिट करने का फीचर भी लेकर आ सकता है। इसमें आप कुछ देर पहले भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी