कंपनी एक नया कॉल बटन, डूडल ऑप्शन और बिजनेस अकाउंट के लिए नया कैटलॉग शॉर्टकट लाने वाली है। नया ‘Add WhatsApp Doodles' ऑप्शन अभी टेस्टिंग स्टेज में है। इस फीचर से यूजर्स अपने वॉलपेपर को फैंसी बना सकते हैं।
कंपनी एक नए कॉल बटन पर काम कर रही है। यह कॉल बटन वीडियो और वॉइस कॉल के लिए दिए गए शॉर्टकट को एक में लाएगा। ऐप में वीडियो कॉल के लिए और वॉयस कॉल के लिए अभी अलग-अलग ऑइकॉन दिए गए हैं, लेकिन नया बटन इन दोनों ही कॉल को एक में पेश करेगा।