क्या आपको पता हैं व्हाट्‍सएप के ये पांच बदलाव

शनिवार, 16 मई 2015 (15:17 IST)
व्हाट्सएप ने अब तक कई नए फीचर्स लॉन्च किए। कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप वॉइस कॉलिंग लांच किया गया था और अब इसकी डिजाइन को बदला गया है।

इसके बाद ये काफी आकर्षक लग रहा है। हालांकि इसमें किसी फीचर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसकी डिजाइन और कलर में बदलाव किए गए हैं। 
अगले पन्ने पर, ये हुए हैं बदलाव
 

1. व्हाट्सएप की इस नई डिजाइन में इसका कलर पहले की तुलना में लाइट ग्रीन कर दिया गया है।  2. इसमें 3 टैब इंटरफेस दिखाए गए हैं, जिन्हें कॉल, चैट्स और कॉन्टेक्ट्स में बांटा गया है। 3. इमोजी का बैकग्राउंड सफेद कर दिया गया है। 4. इस नई डिजाइन को काफी फैंसी बनाया गया है, जिसमें ऑडियो, वीडियो, लोकेशन जैसे आइकन को राउंड और अट्रैक्टिव कर दिया गया है। 5. आपके फ्रेंड्स की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) भी अब राउंड शेप में दिख रही है।


ऐसे मिलेगा नया अपडेट : एप की ये नई डिजाइन एंड्रॉयड लॉलीपॉप में दिख रही है। अगर आप भी अपने मोबाइल में नई डिजाइन चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इसका लेटेस्ट वर्जन 2.12.84 डाउनलोड कर लीजिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें