Apple और Google से परेशान Elon Musk लॉन्च करेंगे अपना स्मार्टफोन

सोमवार, 28 नवंबर 2022 (17:55 IST)
ट्‍विटर (Twitter) को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। बताया रहा है कि Google और Apple ऐप स्टोर द्वारा सामग्री मॉडरेशन की समस्याओं के कारण ट्‍विटर पर प्रतिबंध लगाने की खबरों के बीच ऐसी अटकलें आ रही हैं।
 
Liz Wheeler Show की होस्ट  Liz Wheeler ने एक प्रश्न किया था कि अगर Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से ट्विटर को हटाते हैं तो क्या एलन मस्क को अपना स्मार्टफोन बनाना चाहिए। इस व्यक्ति ने रॉकेट तक बनाए हैं तो एक स्मार्टफोन बनाना आसान होना चाहिए।  
 
खबरों के अनुसार मस्क 'Tesla Pi' कहे जाने वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। एक ट्वीट के उत्तर में मस्क ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे ऐसा न करना पड़े लेकिन अगर कोई अन्य ऑप्शन नहीं बचता तो मैं एक वैकल्पिक फोन लॉन्च करूंगा।" उनका यह प्रोडक्ट iOS और Android से मुकाबला करेगा।
 
व्हीलर ने ट्‍विटर पर पोल कर पूछा कि क्या लोग मस्क के स्मार्टफोन को खरीदेंगे, इस पर हजारों यूजर्स ने अपना मत दिया।
 
मस्क ने 3 महीने पहले ऐलान किया था कि कि उनकी कंपनी SpaceX की यूनिट स्टारलिंक ने अमेरिकी टेलीकॉम सर्विस T-Mobile के साथ एक सेल्युलर पार्टनरशिप की है। हालांकि अगर मस्क यह फैसला लेते हैं तो मोबाइल वर्ल्ड में एक धमाका होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी