दुनिया का सबसे महंगा गेम, वर्चुअल स्पेस घूमने का मौका

मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (14:29 IST)
वीडियो गेम खेलने वाले शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। आ गया है दुनिया का सबसे मजेदार और रोमांचक गेम डेस्टिनी।  इस वीडियो गेम को दुनिया का सबसे महंगा गेम माना जा रहा है। इसकी लागत करीब 50 करोड़ डॉलर यानी करीब 3 हजार करोड़ बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम का  इंतजार कर रहे हैं।

इस वीडियो गेम को अमेरिका के वीडियो गेम डेवलपर बंगी ने बनाया है। गेम का साउंड ट्रैक और थीम सॉन्‍ग पॉल मैकार्टनी ने तैयार किया है। यह गेम ऑनलाइन खेला जा सकता है। डेस्‍ट‍िनी गेमिंग की दुनिया को बदल कर रख देगा। लोगों में इस गेम को लेकर जुनून का पता इससे लगाया जा सकता है कि जुलाई में डेमो वर्जन लॉन्‍च होने पर करीब 46 लाख लोगों ने इसे खेला था।

(Photo and video courtesy : Youtube)

अगले पन्ने पर, 700 साल आगे की कहानी...

वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।


 
इस गेम में आप फ्यूचर्स को ट्रेवल कर सकते हैं। इसमें 700 साल पहले की कहानी बताई गई है। इसे खेलने वाले प्लेयर्स को सौरमंडल की रक्षा एलियंस से करनी है। गेम की शुरुआत में सबसे पहले स्पेस में पहुंचना होगा और फिर एक से अधिक प्लेयर एलियंस के हमले को रोकेंगे। गेम के दौरा प्लेयर शुक्र, मंगल और चांद की परिक्रमा भी करेंगे। स्पेस के दृश्य होने के कारण यह गेम प्लेयर्स को रोमांचित कर देगा। सिर्फ 2014 में ही इसकी 80 लाख से डेढ़ करोड़ कॉपीज बिकने की उम्‍मीद है। गेम पीएस3, पीएस4, एक्‍सबॉक्‍स 360 और एक्‍सबॉक्‍स वन प्लैटफॉर्म के लिए लॉन्‍च किया गया है।
अगले पन्ने पर, प्लेयर्स ऑनलाइन बातचीत कर सकेंगे...

 
गेम प्‍लेयर्स का लक्ष्य एलियंस से सोलर सिस्‍टम को बचाना है। दुनिया भर के प्‍लेयर ऑनलाइन होकर एक-दूसरे से बातचीत कर सकेंगे। गेम के डेवलपर्स इसकी कहानी को 10 साल तक चलाने की योजना बना रहे हैं। हो सकता है हर साल गेम इस गेम का नया वर्जन जारी हो, जिसमें पिछले वाले गेम से आगे की कहानी हो।
अगले पन्ने पर, देखें गेम का वीडियो

वेबदुनिया पर पढ़ें