याहू अब बहुत बड़ी मुसीबत में, यह ज़रूर पढ़ें

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (13:24 IST)
याहू के वेब सेवाओं ने इंटरनेट की दुनिया में एक समय धमाल मचा दिया था। याहू सर्च, याहू मैसेंजर, याहू मेल जैसी सेवाओं के लोग दीवाने थे। याहू मेल पर तो आज भी करोड़ों लोगों के अकाउंट हैं, लेकिन फिलहाल याहू मेल ख़तरे में है। याहू का 50 करोड़ यूज़र का डाटा चोरी हो गया है। 
 
याहू पर उपलब्ध 50 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी हो गया है। याहू ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है। यह चोरी साल 2014 में हुई थी लेकिन याहू ने इसकी पुष्टि गुरुवार रात की।
 
याहू यूज़र्स के ईमेल आईडी और पासवर्ड के अलावा नाम, पता, फोन नंबर और अन्‍य कई निजी जानकारियां हैक हुई हैं। याहू ने यह भी कहा है हैकर्स ने अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी नहीं की है।
याहू की सर्च इंजन और मैसेंजर सेवाएं पहले ही बहुत बुरे समय का सामना कर चुकी हैं। उस पर अब मेल सेवा के बारे में भी हैकिंग की इस खबर से याहू को बहुत बड़ा धक्का लगा है। 

याहू के करीब 500 मिलियन अकाउंट्‍स हैक हुए हैं।  इस हैकिंग का कितना घातक असर पड़ सकता है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह हर उस इंटरनेट उपयोगकर्ता पर असर डाल सकता है जिसका कभी न कभी याहू पर अकाउंट रहा हो। 
 
अगर आप अपने याहू अकाउंट का पासवर्ड अब भी किसी अन्य अकाउंट के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इस पासवर्ड को तुरंत बदल दें।
 
याहू अपनी सेवाओं को लगातार बेच रहा है, लेकिन मेल हैक होने की इस खबर के बाद इसकी डील पर असर पड़ सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें