याहू के वेब सेवाओं ने इंटरनेट की दुनिया में एक समय धमाल मचा दिया था। याहू सर्च, याहू मैसेंजर, याहू मेल जैसी सेवाओं के लोग दीवाने थे। याहू मेल पर तो आज भी करोड़ों लोगों के अकाउंट हैं, लेकिन फिलहाल याहू मेल ख़तरे में है। याहू का 50 करोड़ यूज़र का डाटा चोरी हो गया है।
याहू यूज़र्स के ईमेल आईडी और पासवर्ड के अलावा नाम, पता, फोन नंबर और अन्य कई निजी जानकारियां हैक हुई हैं। याहू ने यह भी कहा है हैकर्स ने अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी नहीं की है।