टेक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बदलाव 2023 में देखने को मिला, जहां AI की इंट्री हुई। टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बनाया। जानिए बड़े बदलाव- AI का सबसे ज्यादा प्रभाव साल 2023 में देखने को मिला है। साथ ही AI को लेकर कुछ ऐसे टेक भी सामने आए हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले हैं। इसने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तूफान ला दिया। हालांकि इसके फायदे के साथ नुकसान भी सामने आए।
ChatGPT की शुरुआत : 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ एआई टूल की सूची अधूरी होगी। मुख्य रूप से दो संस्करण हैं, चैटजीपीटी संस्करण 3.5 और चैटजीपीटी संस्करण 4, बाद वाला पहले की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। आप इस टूल का उपयोग कंटेंट बनाने के लिए कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप हजारों डॉलर कमा सकते हैं। हालांकि इससे नौकरियों पर भी खतरा मंडराने लगा।
टि्वटर को थ्रेड्स से टक्कर : सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने अपने इंस्टाग्राम में एक बड़ा बदलाव किया है। मेटा एक थ्रेड एप्लिकेशन लेकर आया, जो ट्विटर की तर्ज पर था लेकिन अपनी तकनीक के माध्यम से मेटा ने इसे सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को थ्रेड्स पर डाइवर्ट कर दिया। सेंसर टॉवर डेटा के अनुसार थ्रेड्स के दुनिया भर में 40 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हुआ और इस ऐप ने एक इतिहास रचा, जो इससे पहले किसी अन्य एप्लीकेशन ने नहीं किया था। हालांकि धीरे-धीरे इससे मोहभंग भी हो गया।
Omegle पर बैन : Omegle पर इसी साल नवंबर महीने में बैन कर दिया गया. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जिसमें दुनिया भर के लोग एक क्लिक में जुड़ सकते थे। इस कंपनी को बंद करने के पीछे इसके मालिक लीफ के ब्रूक्स ने कहा कि ओमेगल को चलाने और इसके दुरुपयोग से लड़ने का तनाव और खर्च बहुत ज्यादा हो गया था।तो अंत में हमें इसे बंद करना पड़ा।
Whatsapp Channel की शुरुआत : सोशल मैसेजिंग एप ने 2023 में Whatsapp Channel की शुरुआत की। Whatsapp से अलग इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए जिससे यूजर्स का जुड़ाव इससे हुआ। जब इसे लॉन्च किया गया था तो एक हफ्ते के अंदर इसके 500 मिलियन यूजर्स हो गए थे। Whatsapp Channel से सेलिब्रिटिस का सीधा जुड़ाव अपने यूजर्स हो गया।