तो क्या YouTube हटाने जा रहा है Dislike बटन?

Webdunia
बुधवार, 31 मार्च 2021 (16:50 IST)
Youtube अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है। यूट्‍यूब अब एक नया प्रयोग करने जा रहा है। YouTube के मुताबिक अब एक अहम फीचर को यूट्यूब से हटाने का कंपनी फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक इससे कंपनी को व वीडियो निर्माताओं को काफी फायदा होने वाला है।
ALSO READ: RBI ने दी राहत, 1 अप्रैल से क्रेडिट/डेबिट कार्ड का ऑटो डेबिट पेमेंट नहीं होगा फेल
The Verge की एक खबर के मुताबिक यूट्यूब से अब डिसलाइक का बटन हटने वाला है। दरअसल इस बाबत यूट्यूब की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया है। इसके मुताबिक डिसलाइक का बटन तो स्क्रीन पर दिखेगा, लेकिन कितने लोगों ने किसी भी कंटेंट को डिस्लाइक किया है यह आप पता नहीं लगा सकते। आप व्यूज और लाइक्स की काउंटिंग देख सकते हैं लेकिन डिस्लाइक की काउंटिंग नहीं देख पाएंगे।
 
यूट्यूब का कहना है कि चैनल पर Like और Dislike के विकल्प फीडबैक के लिए तैयार किए गए थे, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल होने लगा है। लोगों द्वारा डिस्लाइक कैंपेन चलाए जा रहे हैं। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर्स व संस्थानों को टारगेट किया जा रहा है।

लोगों द्वारा अब डिस्लाइक विकल्प का इस्तेमाल विरोध के तौर पर होने लगा है। कंपनी का मानना है कि चैनल से डिस्लाइक के बटन के हचते ही क्रिएटर्स को फायदा होगा। हालांकि बावजूद इसके क्रिएटर्स को इंटरनल डेटा उपलब्ध कराई जाएगा यानी क्रिएटर्स को रियल टाइम फीडबैक मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख