अब फेसबुक पर कीजिए फ्लर्ट

इंटरनेट व सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' ने हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है। यह फीचर उन यूजर्स की मदद करेगा जो साइट पर फ्लर्ट करना चाहते हैं।

PR

आस्क यानि 'Ask' नाम से लांच किए गए इस नए फीचर के द्वारा आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के रिलेशनशिप स्टेस को जान सकते हैं। यह फीचर केवल उन लोगों की प्रोफाइल पर नजर आएगा जिनका रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल है। सिंगल स्टेटस वाले किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल पर विजिटर को यह फीचर दिखाई देगा। साथ ही जिसकी प्रोफाइल है, उसे यह बटन दिखाई नहीं देगा।

फेसबुक के अनुसार यह फीचर उन लोगों के लिए है जिन्होंने प्रोफाइल में अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट नहीं किया है। फेसबुक यूजर की प्रोफाइल पर रिलेशनशिप स्टेटस के ठीक सामने नजर आने वाले इस फीचर के जरिए आप आस्क बटन पर क्लिक करके इसका यूज कर सकते हैं।

आगे पढ़िए कैसे काम करेगा फीचर...


आस्क बटन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें लिखा पर्सनल मैसेज सीधे प्रोफाइल के ओनर तक पहुंच जाएगा। इस नई विंडो के जरिए आप प्रोफाइल ओनर से सीधे उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछ सकते हैं। इसी मैसेज से आप उन्हें कॉफी या ड्रिंक के लिए आमंत्रित भी कर सकते हैं।

मैसेज जाने के बाद फेसबुक प्रोफाइल ओनर को रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट करने की रिक्वेस्ट मिलेगी। यह फीचर प्रोफाइल ओनर की प्राइवेसी को भी बनाए रखेगा। ओनर द्वारा दी गई जानकारी केवल उन लोगों को पहुंचेगी जिन्होंने उनसे यह जानकारी मांगी है। यह जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को दिखाई नहीं देगी।

देखा जाए तो यह एक बेहतरीन फीचर है जो कई डेटिंग बेवसाइट्स को टक्कर देने की क्षमता रखता है। लेकिन इस फीचर की सबसे बड़ी परेशानी है कि इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को एक-दूसरे की फ्रेंड लिस्ट में होना जरूरी होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें