एपल, गूगल स्मार्टफोन पेंटेट विवाद समाप्त करने को राजी

FILE
सैन फ्रांसिस्को। दुनिया की दो दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां प्लेटफॉर्म पेंटेट के मामले में लंबे समय से चल रहे आपसी पेटेंट विवाद को समाप्त करने पर सहमत हो गई हैं।

एपल और गूगल ने एक साझा विज्ञप्ति में कहा कि एपल और गूगल अपने वर्तमान मुकदमों को समाप्त करने पर राजी हो गई हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एपल और गूगल पेंटेट क्षेत्र से जुड़े कुछ मसलों पर आपसी सहयोग से काम करने पर भी तैयार हो गई हैं। दोनों कंपनियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तकनीक सहयोग समझौते में लाइसेंस शामिल नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि करीब 4 साल पहले मोटोरोला ने अमेरिकी फेडरल न्यायालय के समक्ष एपल के खिलाफ पेटेंट संबंधी मुकदमा दायर किया था। दोनों कंपनियों के बीच एक दर्जन से अधिक न्यायालयों में मामले चल रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें