गूगल-एपल को टक्कर देगा यह ऑपरेटिंग सिस्टम

FILE
टोक्यो। कई प्रौद्योगिकी कंपनियों के वैश्विक समूह ने स्मार्टफोन के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया है जो अगले कुछ महीने में पेश किया जाएगा।

ऐसा माना जाता है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के एंड्रायड तथा एपल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर देगा।

जापान की मोबाइल कंपनी एनटीटी दोकोमो ने यह जानकारी दी। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम ताइजेन ओपन सोर्स तथा लाइनेक्स पर आधारित है। एनटीटी दोकोमो के प्रवक्ता जून ओतोरी ने एएफपी को यह जानकारी दी और उम्मीद जताई कि इसे मार्च के आखिर में बिकने वाले फोन में इंस्टाल किया जा सकेगा।

जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, यूरोप तथा अमेरिका की कई प्रौद्योगिकी फर्मों के गठजोड़ ने इस नए सिस्टम ताइजेन को बनाया है। ताइजेन एसोसिएशन बनाने वाले समह में अमेरिकी कंपनी इंटेल, जापानी कंपनी फूजित्सू, दक्षिण कोरिया की सैमसंग व एलजी, चीन की हुवावेइ तथा यूरोपीय मोबाइल कंपनी वोडाफोन तथा ओरेंज शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें