चीनी से चार्ज होगा आपका मोबाइल!

अब जल्द ही आपके स्मार्ट फोन को बार-बार चार्ज करने की समस्या से आपको छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि अब चीनी से आपके स्मार्ट फोन की बैटरी चार्ज होगी।

FILE

एक ऐसी बैटरी ईजाद की जा रही है जो चीनी की खपत करके स्मार्टफोन को चार्ज करेगी! यह बायो बैटरी चीनी को विद्युत ऊर्जा में बदल सकती है।

यह हमारे मेटाबॉलिज्म की तरह काम करती है और इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करते हुए चीनी को कार्बन डाइऑक्साइड व पानी में विघटित कर देती है। वर्जीनिया पोलिटेक्निक एंड स्टेट यूनिवर्सिटी अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई बायो बैटरी का डिजाइन तैयार किया है, जो भार के अनुपात में ज्यादा सक्षम है। इसकी क्षमता अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले लीथियम आयन बैटरी के मुकाबले कहीं ज्यादा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें