पासपोर्ट रिन्यू कराना होगा आसान....

FILE
नई दिल्ली। पासपोर्ट बनवाने को एक जटिल प्रक्रिया माना जाता है। पासपोर्ट बनवाने के बाद उसे रिन्यू करवाने में भी कम परेशानी नहीं आती है, लेकिन अब जल्द ही पासपोर्ट के रिन्यू करवाने की प्रक्रिया में अच्छे दिन आने वाले हैं।

पासपोर्ट रिन्यू में सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस वेरिफिकेशन में आती है, लेकिन पासपोर्ट डिलिवरी सिस्टम को चुस्त, आसान और तेज बनाने तैयारियां की जा रही है।


अब तक पासपोर्ट रिन्युअल को अब नए पासपोर्ट जारी करने के बराबर ही माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार विदेश मंत्रालय के मुख्य पासपोर्ट अधिकारी के निर्देशों पर चलते हुए मुंबई से इस बदलाव की शुरुआत हो सकती है।

पासपोर्ट की प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए मंत्रालय पासपोर्ट रिन्यू के समय होने वाले दूसरे पुलिस वेरिफिकेशन को खत्म कर सकता है। इसके लिए बस पहले पुलिस वेरिफिकेशन के क्लीयर होने की जरूरत होगी। पासपोर्ट रिन्युअल की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कई कैटिगरी में लोगों को बिना वेरिफिकेशन के लिए भी पासपोर्ट मिल सकेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें