मुफ्त करें पसंदीदा कॉमिक्स डाउनलोड

FILE
नई दिल्ली। 'चाचा चौधरी' और 'ट्‍विंकल' जैसे कॉमिक के मशहूर चरित्रों को इस सप्ताहांत पूरे भारत में कहीं भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा।

कॉमिक कॉन इंडिया द्वारा मुफ्त कॉमिक बुक वीकेंड के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया। इस बार 15 शीर्षकों (चरित्रों) को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है जिन्हें डेस्कटॉप कम्प्यूटर, मोबाइल और टैबलेट्स इत्यादि पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

पहले संस्करण में कुल 15,000 लोगों द्वारा कॉमिकों को डाउनलोड किया गया था। आयोजकों का लक्ष्य है कि इस बार कॉमिक्स पढ़ने वाले लोगों की संख्या को और बढ़ाया जा सके।

कॉमिक कॉन इंडिया के संस्थापक जतिन वर्मा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि इस साल मुफ्त में पढ़ने के लिए ज्यादा चरित्रों को उपलब्ध कराया गया है। जब आप साइट पर लॉग इन करेंगे तब आप अमर चित्रकथा के 10 अलग प्रारूपों को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल भाग लेने वाले मुख्य प्रकाशकों में अमर चित्र कथा, कैंपफायर ग्राफिक नोवेल्स, पॉप कल्चर पब्लिशिंग, विमानिका कॉमिक्स, डायमंड कॉमिक्स, चैरियट कॉमिक्स, ऑरेंज रेडियस और एस्ट्यूट मीडिया विजन हैं। लोग अपने कंप्यूटर, फोन और मोबाइल पर रीडव्हेयर डॉट कॉम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोडिंग शनिवार से 4 मई तक की जा सकती है।

रीडव्हेयर डॉट कॉम के संस्थापक और निदेशक मनीष ढींगरा ने कहा कि इस साल उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कॉमिक के दीवानों तक पहुंचना है ताकि अधिक लोग पढ़ सकें। खासकर के अपने मोबाइल और टेबलेट डिवाइस पर। तो इस प्रकार उनकी मुख्य दृष्टि मोबाइल और टेबलेट पर कॉमिक्स पढ़ने वाले पाठकों पर है, इसलिए उन्होंने इस सप्ताहांत छूट में कई सारे शीषर्कों को मुफ्त में उपलब्ध कराया है।

पोर्टल पर विभिन्न प्रकाशकों के कुल 15 चरित्र उपलब्ध होंगे जिनमें से 5 को लोग मुफ्त में और बाकी अन्य को बहुत मामूली सी रकम अदा करके डाउनलोड कर सकते हैं।

वर्मा ने कहा कि इस बार कई बड़े प्रकाशक अपने खुद के मोबाइल एप के साथ उत्सव में आ रहे हैं तो लोग उनके एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें