रोबोट करेगा रक्षा

शनिवार, 9 जून 2007 (14:32 IST)
सूचना तकनीकी के इस युग में यदि कोई रोबोट घायल सैनिकों की सुरक्षा करता नजर आए, तो इसमें किसी तरह के आश्चर्य की कोई बात नहीं है।

हाल ही में अमेरिकी सेना ने रिमोट से संचालित होने वाले एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है, जो बिना किसी को हानि पहुँचाए घायल सैनिकों की सुरक्षा करेगा।

1.8 मीटर लंबा बैटेलफील्ड एक्सट्रैक्शन एसिस्ट रोबोट (बियर) नामक यह रोबोट घायल सैनिकों को अपने बाजुओं से उठाकर दुर्गम क्षेत्रों से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का कार्य आसानी से कर सकता है।

वेक्ना टेक्नोलॉजी नामक आईटी कंपनी द्वारा निर्मित यह रोबोट एक हाथ से 135 किलोग्राम से भी अधिक वजन उठाने में सक्षम है। इस रोबोट के विकास के लिए अभी तक इस कंपनी ने 1.1 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें