'विंडोज 8.1' के लिए माइक्रोसाफ्ट को माइक्रोमैक्‍स का सहारा

गुरुवार, 3 अप्रैल 2014 (22:26 IST)
FILE
नई दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट ने भारतीय बाजार में विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन पेश करने के लिए घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स से हाथ मिलाया है।

इस सौदे की घोषणा सैन फ्रांसिस्को में माइक्रोसाफ्ट के बिल्ड सम्मेलन में की गई। इससे स्मार्टफोन तथा टैबलेट खंड में प्रतिस्पर्धा और कड़ी होने की उम्मीद है।

माइक्रोसाफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष टेरी मेयरसन ने बुधवार को कहा, हम फरवरी में मोबाइल व्‍लर्ड कांग्रेस के बाद से 11 नए विंडोज फोन भागीदारों का स्वागत कर रहे हैं। इनमें माइक्रोमैक्स व प्रेस्टीजियो की घोषणा आज ही की गई। माइक्रोमैक्स भारत में दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। वित्त वर्ष 2012-13 में उसका कारोबार 3,168 करोड़ रुपए रहा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें