सोनी उपकरणों की नई रेंज

शनिवार, 9 जून 2007 (14:30 IST)
सोनी के उपकरणों के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में सोनी ने कुछ ऐसे उपकरणों की नई श्रृंखला निकाली है, विद्युत या बैटरियों के बिना भी चलाए जा सकते हैं।

इनमें से सोनी का स्पिन एन स्पैन कैमरा अपने आप में अति रोचक उपकरण है, जिसके अंदर बने दो छेदों को अंगुली द्वारा घुमाकर इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें समय की भी काफी बचत होती है।

वहीं दूसरी ओर क्रैक एन कैप्चर नामक इस कैमरे के फीचर्स का तो कोई जवाब ही नहीं है। बिना किसी चार्जिंग के इस कैमरे को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। काफी हद तक इसे चलाने की प्रक्रिया स्पिन एन स्पैन जैसी ही है।

मजे की बात तो यह है कि ये सभी उपकरण प्लास्टिक के पुनर्चक्र द्वारा निर्मित हैं, जो एक तरफ तो विद्युत का संरक्षण करते हैं वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक के पुनः उपयोग से पर्यावरण की सुरक्षा भी करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें