स्मार्ट फोन है तो नहीं रहेगा तनाव

FILE
वाशिंगटन। अनुसंधानकर्ताओं ने सेंसरों से लैस एक ऐसा स्मार्टफोन एप विकसित किया है जो माता पिता के तनाव का पता लगाएगा और जरूरत के वक्त उन्हें सलाह भी देगा ।

माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और यूनिविर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन डिएगो के कम्प्यूटर वैज्ञानिकों ने एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जो बच्चों के साथ भावानात्मक बातचीत के दौरान माता पिता के तनाव को कम करने के लिए अनुसंधान आधारित उपाय प्रदान करती है ।

इस प्रणाली का नाम पेरेंटगार्डियन है। शुरू में इसे माता-पिता के एक छोटे समूह पर आजमाया गया। प्रणाली पहले तनाव का पता लगाती है और उचित समय पर हस्तक्षेप करती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें