6. जगन्नाथ मंदिर दर्शन, चिलका वन्यजीव अभयारण्य, अथरनाला ब्रिज, पुरी का गुंडिचा मंदिर और समुद्री तट पर आप जा सकते हैं। यदि आप पुरी से कुछ किलोमीटर दूर कोणार्क मंदिर को देखने का प्लान भी कर रहे हैं तो 1 दिन और आपको रुकना होगा।
8. मंदिर में देव दर्शन के दौरान शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
9. मांसाहारी भोजन न करें। पका हुआ भोजन साथ रखें।
10. भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें।
11. पानी बर्बाद न करें।
12. मंदिर परिसर में थूकें, पेशाब करें या शौच न करें।
13. मंदिर परिसर में और उसके आस-पास जूते और चमड़े की वस्तुएं न रखें।
14. मंदिर में दर्शन के समय छाता, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, चमड़े की वस्तुएं आदि साथ न रखें।