इल्तिजा मुफ्ती बोलीं, जनादेश को स्वीकार करती हूं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (13:02 IST)
Jammu Kashmir election results : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करती हैं।
 
इल्तिजा अपने पहले विधानसभा चुनाव में श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से मैदान में हैं। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी से 8 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं।
 
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैं जनादेश को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्रेम और स्नेह मिला, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। राज्य में पीडीपी के उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी