Jammu And Kashmir Exit Poll Result 2024 : जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बन सकती है। पीडीपी ने भी इस गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ों में गैर भाजपा सरकार बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जानते हैं क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल के अनुसार 90 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस एनसी गठबंधन को 40-48 सीटें, भाजपा को 27-32, पीडीपी को 6-12 सीटें, अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है।
दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस-एनसी को 35 से 40, भाजपा को 20 से 25, पीडीपी को 4 से 7 और अन्य को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है।
पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक भाजपा को 26, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 39, पीडीपी को 12 और अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं। Edited by : Sudhir Sharma