अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खान्यार इलाके में आतंकियों से उस समय आज सुबह मुठभेड़ आरंभ हो गई जब तलाशी अभियान में जुटे सैनिकों पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी आरंभ की। अधिकारियों का कहना था कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक ही आतंकी के शामिल होने की खबरहै जिसे जल्द ही मार गिराया जाएगा।
फारूक अब्दुल्ला ने की जांच की मांग : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के बाद मुठभेड़ों में वृद्धि की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कि मुझे संदेह है कि सरकार गठन से पहले गोलीबारी में वृद्धि क्यों नहीं हुई। यह पता लगाने के लिए स्वतंत्र जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है? उन्होंने कहा कि खानयार क्षेत्र में फंसे आतंकवादियों को मारा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है?